30 हजार ब्रू शरणार्थियों के लिए मोदी सरकार देगी 600 करोड़, कौन हैं ये ब्रू?

  • त्रिपुरा के ब्रू शरणार्थियों के प्रतिनिधि व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
     
  • ब्रू शरणार्थी इसी देश के हैं, जिन्हें ब्रू (रियांग) जनजाति कहते हैं, मिजोरम के मिजो उग्रवाद ने इन्हें निशाना बनाया था.
     
  • 1995 में यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने ब्रू जनजाति को बाहरी घोषित करके हिंसा शुरु कर दी.
     
  • मोदी सरकार ने 2018 में मिजोरम सरकार से एक समझौता किया था जिसमें विस्थापितों को सम्मान के साथ रखने की व्यवस्था थी.
     
  • केंद्र सरकार के समझौते में ब्रू जनजातियों को मकान के साथ 2 साल के लिए 5000 प्रति माह व मुफ्त राशन दिया जाएगा.
     यह भी पढ़ें - राहुल गांधी ने डीएसपी की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी और शाह की चुप्पी पर उठाए सवाल