सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर के बयान को स्पष्ट करें नीतीश- BJP सांसद

  • भाजपा के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग के मामले में प्रशांत किशोर के बयान का जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए.
  • गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सही बोल रहे हैं या गलत इसे नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि वो प्रशांत किशोर को पॉलिटिकल नहीं मानते और बिहार में भाजपा-जदयू का गठबंधन अपनी-अपनी सीटें बनाने के लिए नहीं हुआ है. 
  • गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के पहले 22 सांसद थे और जदयू के मात्र दो फिर भी पिछले लोकसभा चुनाव में 17-17 सीटों का बंटवारा कर आपस में समझौता हुआ था. 
ये भी पढ़ें - विपक्ष कम पढ़ा लिखा होने के कारण समझ नहीं पा रहा एनपीआर- चिराग पासवान
  • भाजपा का जदयू से गठबंधन सरकार चलाने के लिए हुआ है ना कि अपने -अपने चुनाव क्षेत्र बनाने के लिए.