प्रदर्शन के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, उपद्रवियों की जब्त होगी संपत्ति: योगी आदित्यनाथ

  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. 
  • प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया, और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाई.
  • योगी आदित्यनाथ ने उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बुलाई गई बैठक के बाद कहा कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती.
  • उन्होंने कहा कि एनआरसी मुद्दे पर राष्ट्र विरोधी ताकतें हिंसा फैला रही हैं. हम उन उपद्रवी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. 
यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश: विधान सभा व परिषद अनिश्चित काल के लिए स्थगित
  • सीएम योगी ने कहा जो भी हिंसा का दोषी होगा उसकी संपत्तियां सीज की जाएंगी. इससे हिंसा में हुई क्षति की भरपाई की जाएगी.