उत्तर प्रदेश: विधान सभा व परिषद अनिश्चित काल के लिए स्थगित

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के बीच उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र अनिश्तिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
     
  • सत्र शुक्रवार तक चलना था, लेकिन भारी विरोध के बीच इसको एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया।
     
  • समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के धरने के बावजूद अनुपूरक बजट को चर्चा के लिए विधानसभा में रखा गया।
यह भी पढ़ें:  CAA Protest: लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी 
  • अनुपूरक बजट के साथ छह विधेयक महज आधे घंटे में पारित हो गए। 
     
  • विरोध के कारण प्रश्न काल नहीं हो सका जिसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।